कानपुर। कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बीच सैम्पल लेने में बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। कानपुर मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग भेजे गए नमूनों में 650 खराब थे। ये सैम्पल दोबारा भेजने के लिए सीएमओ से कहा गया है। दरअसल भेजे गए सैम्पलों में कुछ तो कोल्ड चेन मेनटेन करके नहीं पहुंचाए गए तो कुछ सैम्पल ठीक से नहीं लिए गए। इनमें सैम्पल के नाम पर कुछ नहीं है। इसलिए जांच ही नहीं हो सकेगी।
मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार को बड़ी संख्या में सैम्पल खराब पाए गए हैं। उनकी दोबारा जांच जरूरी है क्योंकि ऐसे सैम्पल संभव हैं जो हाई रिस्क एरिया से लिए गए हों। उधर सीएमओ डॉ. अनिल कुमार मिश्र के मुताबिक अभी मेडिकल कॉलेज के रिजेक्ट सैम्पल की सूचना नहीं मिली है। वैसे इस समबंध में रैपिड रिस्पांस टीम के नोडल अधिकारी से वार्ता करेंगे। संभव है सैपल देर से भेजे गए हों और उनका कोल्ड चेन खराब हो गया हो।

Previous article11वें दौर की सैन्य वार्ता में ड्रैगन को भारत का दो टूक जवाब
Next articleट्रेन यात्री अब नहीं बच पाएंगे कोरोना जांच से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here