नई ‎दिल्ली। सेंसेक्स की 10 प्रमुख चार कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,14,744.44 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में आईटी क्षेत्र की कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस रहीं।सप्ताह के दौरान टीसीएस, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) और भारती एयरटेल के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक की बाजार हैसियत घट गई। हालांकि, इन कंपनियों का कुल 99,183.31 करोड़ रुपए का नुकसान चार कंपनियों को हुए लाभ से कम रहा। सप्ताह के दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 57,816.18 करोड़ रुपए बढ़कर 12,28,898.85 करोड़ रुपए, इन्फोसिस ने 23,625.36 करोड़ रुपए जोड़े और उसका बाजार पूंजीकरण 6,13,854.71 करोड़ रुपए, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 17,974.19 करोड़ रुपए के उछाल से 5,81,741.24 करोड़ रुपए, भारती एयरटेल का 15,328.71 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 2,99,507.71 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसके ‎विपरीत एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 35,750.35 करोड़ रुपए घटकर 7,83,723.87 करोड़ रुपए, रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में 24,755.52 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 12,56,889.45 करोड़ रुपए, आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 18,996.52 करोड़ रुपए घटकर 3,91,778.85 करोड़ रुपए और भारतीय स्टेट बैंक की 15,618.07 करोड़ रुपए के नुकसान के साथ 3,15,083.41 करोड़ रुपए, एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 3,012.59 करोड़ रुपए घटकर 4,53,557.23 करोड़ रुपए और कोटक महिंद्रा बैंक का 1,050.26 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 3,56,523.48 करोड़ रुपए रह गया। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और भारती एयरटेल का स्थान रहा।

Previous article11 अप्रैल 2021
Next articleसीजी पावर मामला: सैट का सेबी को 6 महीने में अंतिम आदेश जारी करने का निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here