भोपाल। राजधानी में एक म‎हिला पर तीन ‎दिनों में दुखों का पहाड टूट पडा। म‎हिला के घर में लगातार ‎तीन मौतें हुई। कोरोना वायरस से सबसे पहले म‎हिला के पति की मौत हुई। उसके बाद ससुर और उनके बाद देवर की मौत हो गई। इस प‎रिवार में तीन ‎‎दिन लगातार मुसीबतों का पहाड टूटा। भोपाल में एक परिवार के साथ नियति ने ऐसा ही क्रूर खेल खेला है। परिवार में अब कोई पुरुष नहीं बचा। पूरा परिवार बिखर गया। अकेली महिला ने पूरे परिवार का अपने कलेजे में पत्थर रखकर अंतिम संस्कार किया। शनिवार को भदभदा विश्राम घाट में कोरोना संक्रमित 34 शव, सुभाष विश्राम घाट में 17 और झदा कब्रिस्तान में 6 शव आए। जिनका कोविड गाइडलाइन के तहत अंतिम संस्कार किया गया। एक साथ शहर में 57 कोविड संक्रमित मरीजों के शव की चिता जलने वाला यह दृश्य हर किसी को झकझोर देने वाला था। इसके बावजूद सरकार द्वारा जारी आंकड़ों में भोपाल में दो ही मौत कोविड के कारण बताई जा रही है।भदभदा विश्राम घाट में जहां जमीन समतल कर 30 नए चिता स्थल बनाने की तैयारियां चल रही है। वहीं झदा कब्रिस्तान समिति के अध्यक्ष रेहान अहमद गोल्डन ने बताया कि कब्रिस्तान में अतिरिक्त गड्ढे करके रखे जा रहे है, ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों के शव को जल्द से जल्द सुपुर्द-ए-खाक किया जा सके। भदभदा विश्राम घाट में कुल 41 मृतक देह का अंतिम संस्कार किया गया। इसमें से 34 कोरोना संक्रमित, 17 भोपाल की और 17 बाहर के शव थे। आलम यह था कि देर रात तक शवों का अंतिम संस्कार करना पड़ा। भदभदा विश्राम घाट समिति के अध्यक्ष अरुण चौहान ने बताया कि दो दिन के अंदर यहां 30 नए चिता स्थल तैयार करने की तैयारी चल रही है। उधर मप्र में सरकार, प्रशासन और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। प्रदेश में 24 घंटे के भीतर मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या एक दिन में करीब एक हजार बढ़ गई है। शनिवार को प्रदेश के सभी जिलों में मिलाकर 39,288 सैंपल की जांच की गई। इनमें 5,939 नए मरीजों की पहचान हुई। इस तरह संक्रमण दर 15 फीसद से अधिक रही। यानी अब हर सात सैंपल की जांच में एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहा है। शनिवार को प्रदेश में कुल 3306 कोरोना मरीज स्‍वस्‍थ होकर अपने घर रवाना हुए। यानी, हर दिन जितने मरीज मिल रहे हैं, लगभग उसके आधे ही स्वस्थ हो रहे हैं। इस वजह से सक्रिय मरीजों की संख्या में हर दिन करीब 3000 का इजाफा हो रहा है। यही वजह है कि प्रदेश में अब 35 हजार सक्रिय मरीज हो गए हैं। शनिवार को विभिन्न जिलों में मिलाकर 24 मरीजों की मौत हुई है। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 4986 मरीज मिले थे। पिछले एक महीने में प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 10 गुना से ज्‍यादा बढ़ चुकी है।

Previous articleदुनिया में 10 करोड़ टीके लगाकर सबसे आगे रहा भारत
Next articleकेरल में हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश बालबाल बचे बिजनेसमैन युसूफ अली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here