आमला। आईपीएल क्रिकेट मैच में अपनी मनपसंद टीम के हारने और जीतने पर सटोरिए द्वारा सट्टा का कारोबार जमकर हो रहा है। पुलिस अधिकारियों को इसकी भनक तक नही लग रही है । गौरतलब है कि क्रिकेट मैच में आईपीएल क्रिकेट का विशेष महत्व माना जाता है। टी-20 मैच के आधार पर शहर में एक-एक गेंद पर सट्टा लग रहा है। अपनी मनपसंद टीम पर हारने और जीतने की बाजी लोग रहा रहे हैं। इतना ही नहीं खिलाड़ी के आउट होने तथा उसके चौका छक्का लगाने पर भी फोन द्वारा सट्टा कारोबार किया जा रहा है। इस समय शहर में चारों ओर इस सट्टे का बोलबाला है। बताया जाता गए कि शहर के पीर मंजिल, रेल्वे कालोनी ,बोडख़ी क्षेत्र में सटोरियों के द्वारा सट्टे का कारोबार इन दिनों जोर-शोर से किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन पूर्व शुरू हुए आईपीएल मैच में लाखों रुपए के दावे लग चुके है आईपीएल शुरू होने के एक दो दिन पहले से ख़बाड़ो द्वारा खिलाडिय़ों से सम्पर्क बनाना शुरू कर दिया था और आईपीएल शुरू होते ही सट्टा बाजार शुरू हो गया है सट्टा ख़बाड़ो के द्वारा जगह बदल बदल कर आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाया जा रहा है ।खबाड़ और खिलाडिय़ों ऑनलाइन ही मैच पर सट्टा लगा रहे है।