मुलताई। मुलताई विधानसभा क्षेत्र में कोविड-19 के संक्रमण से स्थिति गंभीर हैं, प्रतिदिन पाजेटिव मरीज बढ़ रहे हैं जिससे लोगों में भय व्याप्त है लेकिन प्रशासन के पास सिमित संसाधन होने से अपेक्षित जांच नही हो पा रही है। उक्त समस्या को लेकर विधायक सुखदेव पांसे द्वारा कलेक्टर बैतूल को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कोविड संक्रमण को लेकर संसाधन बढ़ाने, जांच में तेजी लाने की मांग की गई है। विधायक पांसे ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि गंभीर बीमार मरीजों को आक्सीजन सिलेंडर, आक्सीमीटर को लेकर विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संक्रमण को रोकने के लिए जांच दर बढ़ाई जाए साथ ही कोरोना रिपोर्ट भी शीघ्र दी जाए ताकि संक्रमण अधिक नही फैल सके। विधायक पांसे ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बिना जनप्रतिनिधियों को शामिल किए निर्णय लिए जा रहे हैं जो गलत है। किसी भी निर्णय में जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि जनप्रतिनिधियों को व्यवहारिक ज्ञान होता है साथ ही वे लोगों से जुड़े भी रहते हैं। उन्होने कहा कि नये अधिकारियों को वस्तु स्थिति का पता नही होता जिससे उनके नियम थोपे हुए लगते हैं तथा जनता में भी असंतोष व्याप्त होता है इसलिए भविष्य में जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्य नागरिकों के साथ ही कोई भी निर्णय लें।
कोविड सेंटर में अव्यवस्थाएं
विधायक पांसे ने कहा कि प्रशासन द्वारा पंचायत ट्रेनिंग सेंटर में कोविड सेंटर तो बना दिया गया है लेकिन वह सुविधा शून्य है। मरीजों को मूलभूत आवश्यकताओं के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है। भोजन तथा दवाएं समय पर नही मिल रही है, कोविड सेंटर में स्टाफ ही नही है जो मरीजों की देखभाल कर सकें। उन्होने कहा कि कोविड सेंटर में चौबिसों घंटे डाक्टर, नर्स, वार्ड ब्वाय तथा गार्ड सहित लैब एवं टैक्रेशियन होना आवश्यक है जिसकी व्यवस्था प्रशासन को करना चाहिए। इसके अलावा मुलताई में एक एएलएस आक्सीजन वाली एंबूलेंस की आवश्यकता है ताकि गंभीर मरीजों को उक्त एंबूलेंस से बड़े अस्पतालों तक ले जाकर समय रहते भर्ती किया जा सके।
चलित वैन ग्रामीण अंचलों के लिए आवश्यक
ग्रामीण अंचलों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण एवं होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत विधायक पांसे ने कहा कि प्रशासन द्वारा एक चलित वैन होना आवश्यक है ताकि ग्रामीण अंचलों में जाकर बीमार लोगों का तत्काल टेस्ट कराया जा सके। जिन लोगों का निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है उनका समस्त व्यय शासन वहन करें। पांसे ने कहा कि मुलताई कोरोना हाट स्पाट बना हुआ है जिससे यहां वैक्सिनेशन की संख्या तत्काल बढ़ाना चाहिए। इसके साथ ही सभी आयु के लोगों को वैक्सिन लगाया जाए।
सहकारी समिति नही खरीद रही किसानों का गेंहू
कोरोना के साथ ही नगर एवं क्षेत्र विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है जिसके लिए पांसे ने कहा कि मार्च माह में ओलावृष्टि से गेंहू की क्वालिटी प्रभावित हो गई है जिससे सहकारी समितियां गेंहू खरीदी में किसानों को परेशान कर रही है। फसल खराब होने से किसान वैसे ही परेशान है उन्हे और परेशान नही किया जाना चाहिए। किसानों द्वारा मेहनत से उगाया हुआ समस्त गेंहू सहकारी समितियों के माध्यम से खरीदा जाना चाहिए।
छोटे व्यवसासियों को दी जाए आर्थिक सहायता
प्रशासन द्वारा लाक डाऊन कर दिया गया है जिससे छोटे व्यापारियों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। जब तक लाक डाऊन है तब तक छोटे व्यापारियों सहित निर्धन लोगों को आर्थिक सहायता प्रशासन द्वारा मुहैया कराई जाना चाहिए ताकि उनकी आजिविका चलती रहे। पांसे ने कहा कि इसके अलावा बिजली बिलों में, एजुकेशन लोन एवं ईएमआई में भी छूट दी जाना चाहिए।