लखनऊ। देशभर में बढ़ते कोरोना और लॉकडाउन के डर एक बार फिर पलायन का सिलसिला शुरु हो गया है। प्रवासी मजदूरों ने विभिन्‍न राज्‍यों से अपने-अपने घरों के लिए पलायन शुरू कर दिया है। इस बीच हरियाणा, राजस्‍थान और महाराष्‍ट्र समेत कई राज्‍यों से प्रवासी मजदूर अपने-अपने घर लौटने लगे हैं, जिसमें अधिकांश संख्‍या यूपी और बिहार के मजदूरों की है। इस बीच उत्‍तर प्रदेश सरकार ने भी प्रवासी मजदूरों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) ने प्रदेश में प्रवासी मजदूरों के लौटने पर उन्हें क्वारंटाइन करने को लेकर गाइडलाइन जारी की है। गाइडलाइन के मुताबिक, लक्षण वाले जो व्यक्ति संक्रमित नहीं पाए जाते उन्हें 14 दिन और बिना लक्षण वाले लोगों को 7 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में भेजा जाएगा। यही नहीं, इस गाइडलाइन में साफ कहा गया है कि प्रवासी मजदूर के अपने जिले में पहुंचने पर जिला प्रशासन उसकी न सिर्फ स्‍क्रीनिंग करे बल्कि उसका नाम, पता और मोबाइल नंबर समेत अहम जानकारियों की लिस्‍ट भी तैयार करे। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसार रहा है। हालात अब बद से बदतर होते दिख रहे हैं। बता दें कि पिछले 24 घंटों में राज्य में 20,510 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अधिक प्रभावित शहरों में राज्य सरकार को दो या तीन हफ्ते के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने पर विचार करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने कहा कि कहा कि सड़क पर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के दिखायी न दे अन्यथा कोर्ट पुलिस के खिलाफ अवमानना कार्यवाही करेगी। कोर्ट ने कहा है कि सामाजिक धार्मिक आयोजनों में 50 आदमी से अधिक न इकट्ठा हों। याचिका पर अगली सुनवाई 19 अप्रैल को होगी। देशभर की बात करें तो अब देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,40,74,564 पर पहुंच गए हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,00,739 मामले आए हैं। जबकि 1,038 लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,73,123 हो गई है।

Previous articleउम्‍मीदवारों की मृत्‍यु के कारण 3 ग्राम पंचायतों में प्रधानी चुनाव स्थगित
Next articleइस गर्मी ग्रेटर नोएडा को नहीं झेलना होगा पावर कट, प्‍लान का ब्‍लूप्रिंट तैयार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here