मुंबई। देशभर में जारी कोरोना की भारी रफ्तार के बीच गुरुवार को भी 2 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। कोरोना मरीजों से भरते अस्पतालों के बीच सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में से एक मुंबई में अब पांच सितारा होटलों को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। बीएमसी ने बताया है कि फिलहाल दो पांच सितारा होटलों को निजी अस्पतालों द्वारा इस्तेमाल किए जाने की मंजूरी दी गई है। इन दो होटलों में 42 बेड उपलब्ध होंगे। आने वाले दिनों में और होटलों को भी इस सूची में जोड़ा जाएगा, जहां कोरोना के उन मरीजों का इलाज होगा जो गंभीर नहीं हैं। इसके अलावा आने वाले हफ्तों में बीएमसी की योजना है कि वह 2000 बेड बढ़ाए। इनमें से कुछ आईसीयू बेड होंगे तो वहीं कुछ ऑक्सीजन बेड।
बता दें कि मुंबई के अस्पतालों में 98 प्रतिशत आईसीयू और वेंटिलेटर बेड भर चुके हैं। अस्पताल मरीजों से एक दिन का 4000 रुपये तक भुगतान ले सकते हैं। इसमें बेड और खाने-पीने का चार्ज शामिल होगा। मरीज के इलाज का खर्च अलग से देना होगा। अगर एक ही परिवार के दो लोग भर्ती हैं तो वे ट्विन शेयरिंग कर सकते हैं, जिसके लिए एक दिन का चार्ज 6 हजार रुपये होगा। इससे पहले बृहन्मुंबई नगरपालिका के चीफ इकबाल सिंह चहल ने सोमवार को ही यह बताया था कि सरकार ने चार और पांच सितारा होटलों से निवेदन किया है कि वे सीसीसी-2 फैसिलिटी (कोविड-19 केयर सेंटर फॉर पेशेंट्स) बनाए। ये सेंटर बड़े प्राइवेट अस्पतालों के प्रोफेशनल की निगरानी में चलाए जाएंगे।

Previous articleहाईलेवल मीटिंग में न्यूड दिखे कनाडा के सांसद
Next articleझारखंड में और खराब हो सकते हैं हालात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here