जोधपुर। जोधपुर में कोरोना संक्रमण से हालात बुरी तरह से बिगड़ गये हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान शहर में 820 कोरोना नये संक्रमित सामने आए और पांच लोगों की मौत हो गई। इतने पॉजिटिव मामलों सामने आने के बाद संभाग के सबसे बड़े एमडीएम अस्पताल में कोविड-19 बेड फुल हो चुके हैं। जोधपुर एम्स के भी करीब 70 फीसदी बेड कोविड मरीजों से भर गये हैं। सरकारी अस्पतालों में ‘नो बेड’ की स्थिति होने लग गई है। कोविड पीड़ितों की चिकित्सा व्यवस्था में जुटी प्रशासनिक मशीनरी भी अब बेबस नजर आने लग गई है। जोधपुर में पिछले 14 दिनों में कोरोना सुपर स्पीड के साथ बढ़ा है। हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि सरकारी अस्पतालों में पांव रखने की जगह नहीं बची है। एमडीएम अस्पताल के 300 बेड में से 293 पर कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं। वहीं जोधपुर एम्स में भी 210 कोविड बेड में से 149 मरीज भर्ती हो चुके हैं। इस लिहाज से सरकारी अस्पतालों में अब महज 68 बेड ही कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बचे हैं। जोधपुर जिले में शहर का शास्त्रीनगर जोन सबसे संक्रमित जोन साबित हो रहा है। बता दें कि जोधपुर में बुधवार को आये कुल 820 मरीजों में से 204 अकेले शास्त्रीनगर में पाये गये हैं। इसके अलावा मसूरिया में 86 ,रेजीडेंसी में 85, सालावास में 78 और ग्रामीण जोन में शेरगढ़ में 41 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। शहर में बीते 127 दिनों में बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना पीड़ित 5 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले 18 दिसंबर को एक ही दिन 6 पीड़ितों की मौत हुई थी।

Previous articleइस गर्मी ग्रेटर नोएडा को नहीं झेलना होगा पावर कट, प्‍लान का ब्‍लूप्रिंट तैयार
Next article

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here