नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने खुफिया एजेंसी के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए तीन शॉर्प शूटरों को बड़ी संख्या में हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। यह आरोपी दिल्ली के बॉर्डर पर धरना दे रहे कुछ किसान नेताओं की हत्या को अंजाम देने के लिए आए थे। यह खुलासा देश की खुफिया एजेंसी ने किया है। गिरफ्तार किए आरोपी अमित, राजन और सुमित के पास से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। फिलहाल सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर देश की खुफिया एजेंसी समेत स्पेशल सेल की टीम पूछताछ कर रही है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर किसान नेताओं की हत्या की साजिश में और कौन लोग शामिल हैं?
आशंका है कि इसके पीछे कुछ अलगावादी संगठन का हाथ हो सकता है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि किसान नेताओं की हत्या की साजिश की खुफिया इनपुट मिलने के बाद देश की खुफिया एजेंसी सक्रिय हुई और स्पेशल सेल के साथ मिलकर इस इनपुट पर काम करते हुए तीनों आरोपियों ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अपने साथियों दो लेयर में हमला करने वाले थे। जिसमें किसान नेता पर फायरिंग करने वाले को पीछे से कवर किए जाने की प्लानिंग थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने खुलासा किया वे पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे किसान नेताओं की हत्या करने की प्लानिंग कर रहे थे। इसके लिए उन्होंने एक टीम का गठन किया है, जिसमें चुन-चुन कर शॉर्प शूटरों को शामिल किया है। अगले कुछ दिनों में ही यह हमला किया जाना था और जिसके लिए दो लेयर में हमले की प्लानिंग की गई थी। आरोपियों ने कुछ चुनिंदा किसान नेताओं की हिट लिस्ट भी तैयार की थी, जिनकी हत्या करने का टारगेट बनाया गया था। दावा किया जा रहा है कि ये किसान नेता संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य हैं। खुफिया सूत्रों के हवाले से मिली सूचना के मुताबिक, गिरफ्तार किए शॉर्प शूटरों की हिट लिस्ट में किसान नेता राकेश टिकैत का नाम भी शामिल है।