मुलताई। कोरोना मुलताई के साथ-साथ अब गांव-गांव में फैल गया है, गुरूवार को मुलताई सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 43 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजेटिव आई है। हालात यह है कि हर दिन नए-नए गांवों के नाम सामने आ रहे हैं, जहां से कोरोना के मरीज निकल रहे हैंं। इधर स्वास्थ्य सुविधाओं में मुलताई पूरी तरह से पिछड़ा हुआ है, वहीं नगर सहित पूरे क्षेत्र में कारोनो का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में लोगों को चिंता सता रही है। इतने कड़क लॉक डाउन के बावजूद भी कोरोना के मामलों में रोजाना इजाफा हो रहा है, जो सभी के लिए एक चिंता का विषय बन गया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को पटेल वार्ड, अंबेडकर वार्ड, ड्रीम लैंड सीटी, ग्राम छिंदी, ताप्ती वार्ड, सुभाष वार्ड, करपा, महावीर वार्ड, डहुआ, कामथ, रामनगर, परमंडल, सिलादेही, चिखलीकला, नेहरू वार्ड, परसठानी, चौथिया, महतपुर, हिवरखेड़, चंदोरा, दुनावा एवं बिरूल बाजार से कोरोना के मरीज सामने आए हैं।

Previous articleक्या लॉक डाउन लगाने के लिए ही है क्राइसिस कमेटी: निलय डागा
Next articleमुख्य मार्ग पर पुलिस ने वाहनों पर की चालानी कार्यवाही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here