नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए आज सातवें चरण का मतदान हो रहा है। इस दौरान 284 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला किया जाएगा। सातवें चरण में 34 विधानसीटों पर मतदान हो रहा है और यहां 86 लाख से ज्यादा मतदाता हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल की जनता से अपने मताधिकारा का इस्तेमाल करने की अपील की है। प्रधानमंत्री मोदी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट कर बंगाल की जनता से अपील की कि वो बाहर आएं और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि लोगों को वोट डालते समय कोरोना प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखना होगा और नियमों का पालन करना होगा।

Previous articleदिल्ली में गैंगस्टर के साथ अभिनेता गिरफ्तार
Next articleसिंगापुर से आया ट्वीट, बुजुर्गों को मिला इलाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here