नई दिल्ली। देश में बेकाबू हुई कोरोना वायरस की दूसरी लहर अपना कहर बरपा रही है। लगातार कोरोना संक्रमण के मरीजों और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में बढ़ोतरी ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है, जिसे दूर करने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। देश में पिछले 24 घंटे में 3.55 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं और 2800 से अधिक लोगों की जान चली गई। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के चलते हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के बीच दिल्ली के कई अस्पताल इस वक्त बेड और ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे हैं। दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मरीजों के लिए बेड और ऑक्सीजन नहीं हैं। दिल्ली के सरकारी, प्राइवेट अस्पतालों का यही हाल है।
गंगाराम अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी के चलते सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत जारी है। दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल प्रबंधक ने अपने यहां की हालत बयां की। उन्होंने बताया कि अस्पताल भीख मांगने और उधार लेने की स्थिति में है। यह बहुत संकट की स्थिति है। अस्पताल ने 2 सिलेंडरों की व्यवस्था की है, जो जल्द ही खत्म होने जा रहे हैं।














