न्यूयार्क। 93वीं ऑस्कर अवॉड्र्स सेरेमनी में प्रियंका चोपड़ा के हाथ निराशा लगी है। उनकी फिल्म द व्हाइट टाइगर बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थी। लेकिन इस कैटेगरी में यह अवॉर्ड द फादर के नाम रहा। अवॉड्र्स हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में घोषित किए गए, जिनमें नोमाडलैंड का बोलबाला रहा। फिल्म ने तीन अवॉड्र्स बेस्ट पिक्चर, बेस्ट एक्ट्रेस (फ्रांसिस मैकडोर्मंड) और बेस्ट डायरेक्शन (क्लोए झाओ) अपने नाम किए। 93वें ऑस्कर में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड 83 साल के एंथोनी हॉपकिंस ने फिल्म द फादर के लिए जीता। वे इस कैटेगरी में ऑस्कर जीतने वाले सबसे उम्रदराज एक्टर हो गए हैं। इससे पहले 2011 ने क्रिस्टोफर प्लमर ने 82 साल की उम्र यह बिगिनर्स; के लिए यह अवॉर्ड अपने नाम किया था।

Previous articleबिना वजह घूमने वाले १४३ को भेजा अस्थाई जेल (२६पीआर१२जीडब्ल्यू) २ लाख १हजार ३०० का जुर्माना भी वसूला
Next articleपाकिस्तान के विपक्षी नेता भी भारत के साथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here