इस्लामाबाद। भारत में कोरोना वायरस के महासंकट को लेकर दुनियाभर के देशों से मदद के लिए हाथ आगे बढ़ रहे हैं। इस बीच पड़ोसी पाकिस्तान के विपक्षी नेताओं ने वैश्विक महामारी से लड़ रहे भारत के लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त की है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि दोनों देश साथ मिलकर कोरोना संकट से निकलेंगे। नवाज शरीफ की बेटी ने अल्लाह से इस संकट को दूर करने के लिए प्रार्थना भी की है। इमरान खान सरकार ने एक दिन पहले ही भारत को मदद देने की पेकशक की थी। पाकिस्तान की नेशनल असेम्बली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने रविवार को ट्वीट किया कि मौत और बीमारी के समय मानवता, धर्म एवं राष्ट्र से ऊपर होती है। हम कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित हुए भारत के लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं। उम्मीद है कि समझदारी से काम लिया जाएगा और दक्षिण एशियाई देश एक दूसरे को नष्ट करने पर अरबों रुपए खर्च करने के बजाए अपने लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। पीएमएलएन उपाध्यक्ष एवं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने कहा कि भारत में दिल दहलाने वाले दृश्य देखने को मिले हैं। अल्लाह हम सब पर रहम करे। आमीन।

Previous articleप्रियंका चोपड़ा की द व्हाइट टाइगर अवॉर्ड से चूकी
Next articleशरीर से कोरोना को बाहर निकाल सकता है सर्दी-जुकाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here