भोपाल। राजधानी के प्रमुख व्यवसाई दीपक लालचंदानी का कहना है ‎कि कोराना से ज्यादा इसका खौफ लोगों को बीमार कर रहा है। यदि आप शुरुआती लक्षण दिखते ही इलाज शुरू कर देते हैं तो आप कोरोना को आसानी से मात दे सकते हैं। आपको अस्पताल, आक्सीजन, इंजेक्शन और वेंटिलेटर की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह अनुभव सुनाया हे कोरोना को आसानी से मात देने वाले दीपक लालचंदानी ने। दीपक ने देसी पद्धति से घर पर रहकर ही कोरोना को मात दी है। उनकी इस थीम पर चलकर उनके परिवार के ही 30 लोग भी पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। लालचंदानी का कहना है कि यदि आपको बुखार, सर्दी-जुकाम या कोई भी शुरुआती लक्ष्ण दिखें तो सबसे पहले जांच कराएं लेकिन जांच रिपोर्ट आने से पहले ही खुद को पॉजिटिव मानकर घर में खुद को क्वारंटाइन कर दें। पहले ही दिन चिकित्सक से सलाह लेकर कोविड की दवाएं लेना शुरू कर दें। रिपोर्ट आने के बाद इलाज शुरू करने से संक्रमण बढ़ जाता है साथ ही संपर्क में आने वाले भी संक्रमित हो सकते हैं। लालचंदानी के मुताबिक उन्होंने जरूरी दवाओं के साथ कुछ आसान इलाज किया। यह हर कोई घर पर कर सकता है। यह नुस्खे कारगर हैं। इनमें कड़वे तेल और नीबू के रस को मिलाकर दो-दो बूंद दिन में दो बार नाक में डालें।-दिन में दो बार भाप लेने से काफी आराम मिलता है। लहसुन का तेल सूंघें दिन में तीन बार। तेल न हो तो लहसुन की कली को दबाकर सूंघें। हल्दी के पानी से दो बार गरारे करें। काढ़ा पीयें। योग करें। अपनी सोच सकारात्मक रखें। डरें नहीं। आपकी सोच ही आपको स्वस्थ करेगी।बुखार और आक्सीजन चेक करते रहें। आक्सीजन कम हो तो पेट के बल पर लेट जाएं।

Previous article27 अप्रैल 2021
Next articleधान की मिलिंग पर नहीं बनी बात, दूसरे राज्यों से बुलाए मिलर पचास रुपए प्रोत्साहन राशि पर मिलिंग के लिए तैयार नहीं मप्र के ‎मिलर्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here