इन्दौर। नगर निगम और जिला प्रशासन के सहयोग से इन्दौर के दशहरा मैदान और नेहरू स्टेडियम में बनाए गए ‘धनवंतरी ड्राइव इन कोविड-19 टेस्ट सेंटर’ मंगलवार 27 अप्रैल से औपचारिक रूप से शुरू हो जायेंगे। दोनों जॉंच केन्द्रों में प्रात: 8 बजे से पंजीकृत मरीजों के नमूने लेना शुरू कर दिए जायेंगे। इन केन्द्रों पर नमूने देने के लिए सोमवार को 5 घंटे में 578 कोरोना संदिग्ध मरीजों व नागरिकों ने अपने पंजीयन कराये है।
निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने बताया कि निगम स्वामित्व के नेहरू स्टेडियम पर ‘सेन्ट्रल लैब’ व दशहरा मैदान पर ‘सोडानी डायग्नोस्ट‍िक क्ल‍िनिक’ द्वारा कोविड-19 के सशुल्क परीक्षण के लिए नमूने प्रात: 8 से सायं 6 बजे तक ही संकलित किये जायेंगे। कोरोना संदिग्ध मरीजों व नागरिकों के लिए 700 रू. के शुल्क में कोविड-19 की जॉंच के लिए यह सुविधा प्रारंभ की गई है। हालांकि जॉंच के लिए पहले http://www.covidindore.com पर ऑनलाईन पंजीयन कराना होगा। दोनों केन्द्रों के लिए प्रतिदिन 2-2 हजार पंजीयन ही किये जायेंगे, पंजीयन अगले दिन उन्हें जॉंच केन्द्र व समय उपलब्ध कराया जायेगा।
इन जॉंच केन्द्रों की विशेषता यह है कि कोई भी संदिग्ध मरीज या व्यक्ति अपने दुपहिया व चार पहिया वाहन में बैठकर ही जॉंच केन्द्रों में प्रवेश करेगा और बिना अपने वाहन से उतरे ही कोविड-19 की जॉंच करा सकेगा। जॉंच रिपोर्ट भी 24 घंटे में संबंध‍ित के मोबाइल पर ही उपलब्ध करा दी जायेगी।

Previous articleपशुपालन विभाग के चार टैंकरों को आक्सीजन लेने ओडिशा भेजा सरकार टैंकरों की व्यवस्था करने में जुटी है दिन-रात
Next article28 अप्रैल 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here