नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 24149 लोग संक्रमित हुए हैं और 381 मरीजों की मौत हुई है। रात के करीब 10 बजे स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक शहर में 10,72,065 लोगों को कोरोना संक्रमण ने चपेट में लिया है और 15009 मरीजों की मौत हुई है। 958792 लोग अब तक ठीक हुए हैं। दिल्ली में एक दिन में 20 अप्रैल को सबसे अधिक 28395 लोग संक्रमित हुए थे।

– सोमवार को 20,201 लोग संक्रमित हुए थे और 380 मरीजों की मौत हुई थी।
– रविवार को 22933 लोग संक्रमित हुए थे और 350 मरीजों की मौत हुई।
– शनिवार को 24103लोग संक्रमित हुए थे और 357 मरीजों की मौत हुई।
– शुक्रवार को 24331 लोग संक्रमित हुए थे और 348 मरीजों की मौत हुई।
– गुरुवार को 26169 लोग संक्रमित हुए थे और 306 मरीजों की मौत हुई।
– बुधवार को 24638 लोग संक्रमित हुए थे और 249 मरीजों की मौत हुई।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि दिल्ली में अस्पतालों पर दबाव काफी है। हम आईसीयू बेड्स की संख्या बढ़ा रहे हैं। उन्होंने ऑक्सीजन की कमी को लेकर कहा कि इसके लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। सीएम केजरीवाल ने कहा कि टैंकरों की काफी कमी है। दिल्ली सरकार ने बैंकॉक से 18 टैंकर मंगाने का फैसला किया है। केंद्र सरकार इसे लाने में सहयोग मिल रहा है। इससे ऑक्सीजन को ट्रांसपोर्ट करने में परेशानी नहीं होगी। फ्रांस से 21 ऑक्सीजन का प्लांट मंगवा रहे हैं। अलग-अलग अस्पतालों में इसे लगाया जाएगा।

Previous articleदिल्ली में संक्रमित मरीजों की संख्या में जबरदस्त उछाल
Next articleबंगाल में चुनाव के चलते फैला कोरोना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here