भोपाल। मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की तारीख आगामी 25 मई तक बढा दी गई है। वहीं प्रदेश के इंदौर, उज्जैन संभाग में गेहूं खरीदी मात्र 15 मई तक होगी। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर (एमएसपी) गेहूं खरीद की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। प्रदेश में अभी तक 54 टन से ज्यादा गेहूं खरीदा जा चुका है। किसानों को साढ़े छह हजार करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान हो चुका है। वहीं, परिवहन का काम भी तेजी से कराया जा रहा है। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब तक 16 लाख से अधिक किसानों को गेहूं बेचने के लिए एसएमएस भेजे जा चुके हैं। 24.65 लाख किसानों ने समर्थन मूल्य (1,975 रुपये प्रति क्विंटल) पर फसल बेचने के लिए पंजीयन कराया है। अब तक 7.32 लाख किसानों से करीब 54 लाख टन गेहूं खरीदा गया है। इसका मूल्य 10,596 करोड़ रुपये हैं। किसानों को अब तक साढ़े छह हजार करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया जा चुका है। नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों ने बताया कि गेहूं खरीद के साथ-साथ परिवहन भी कराया जा रहा है। अब तक 80 प्रतिशत से अधिक गेहूं का परिवहन हो चुका है। इस बार 135 लाख टन खरीद के हिसाब से तैयारी की गई है लेकिन संभावना है कि उपार्जन कम होगा क्योंकि उत्पादन प्रभावित हुआ है।खरीद का काम 4,588 केंद्रों में कोरोना संक्रमण की गाइड लाइन के अनुसार हो रहा है। हालांकि, खरीद के काम में लगे सहकारी समितियों के कुछ कर्मचारियों का कोरोना संक्रमित होने के बाद निधन हुआ है।

Previous articleनिजी क्षेत्र में ऑक्सीजन संयंत्र लगाने दिया जाएगा अनुदान सरकार देगी 50 फीसद अनुदान, न्यूनतम ‎निवेश करना होगा एक करोड़
Next articleमप्र में आज और कल नहीं लगेंगी कोरोना वेक्सीन 1 मई से प्रारंभ होने वाले टीकाकरण सत्रों की होगी तैयारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here