कुशीनगर( ईएमएस )। त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के चौथे चरण में कुशीनगर जनपद के रामपुर सोहरौना सुकरौली में चल रहे मतदान स्थल का एडीजी जोन अखिल कुमार ने निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।मतदान केन्द्र पर आए हुए मतदाताओं से एडीजी ने वार्ता कर कहा कि निष्पक्ष अपने मनपसंद प्रत्याशी को मतदान करें अगर कोई जोर जबरदस्ती कर अपने पक्ष में जबरदस्ती मतदान कराने की कोशिश करता है तो तत्काल अवगत कराएं। जिसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी एडीजी जोन ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि मतदान स्थल पर कोविड-19 केयर सेंटर से होकर ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें जिससे मतदान करा रहे मतदान कर्मी सुरक्षित मतदान करा सकेंगे बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आए हुए मतदाताओं को कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्ण रुप से पालन कराते हुए मतदान निष्पक्ष निर्भीक होकर कराएं जिससे गांव की सरकार अपने गांव की चौमुखी विकास निर्भीक होकर कर सके यह तभी संभव है जब ग्रामीण अपने प्रत्याशी को गांव के सदन में निष्पक्ष चुनकर ग्रामीण सचिवालय में भेजने का कार्य करेगा।अजय कुमार त्रिपाठी ईएमएस

Previous articleएसएस राजामौली की ‘RRR’ की रिलीज डेट 2022 तक के लिए होगी पोस्टपोन
Next articleदुर्ग 1496, रायपुर में 1414, बिलासपुर 1337, छत्तीसगढ़ में आज मिले 15804 नए कोरोना मरीज, 191 की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here