मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने सीएमओ को पत्र भेजकर सभी मतगणना स्थलों पर मेडिकल टीम की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के आदेश दिए हैं
मैनपुरी  जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए पंचायत चुनाव की मतगणना में कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए भी प्रशासन ने इस बार इंतजाम किए हैं। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी ने सीएमओ को पत्र भेजकर सभी मतगणना स्थलों पर मेडिकल टीम की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के आदेश दिए हैं। मतगणना के दौरान अगर किसी को भी स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या होती है तो टीम तत्काल उपचार देगी। 
मतदान के दौरान कई कर्मचारियों की हालत बिगड़ने की शिकायतें आई थीं। कर्मचारियों को उपचार न मिलने से उन्हें परेशानी भी हुई। इस बात को लेकर कर्मचारी और अधिकारी दोनों ही परेशान थे। मतगणना के दौरान ऐसा न हो इसके लिए पहले से ही तैयारी की गई है। इस बार मतगणना के दौरान सभी स्थलों पर स्वास्थ्य विभाग की एक टीम मौजूद रहेगी। 
ये टीम न केवल कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग करेगी बल्कि जरूरत पड़ने पर उन्हें उपचार भी देगी। अगर किसी भी कर्मचारी या अभिकर्ता की हालत बिगड़ती है तो उसे मौके पर ही उपचार मिल सकेगा।

Previous articleत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुशीनगर में देर शाम तक 62 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग
Next articleमैनपुरी:सीसीटीवी की निगरानी में होगी मतगणना, बिना पास के नहीं मिलेगा प्रवेश जिले में नौ ब्लॉकों पर हुए पंचायत चुनाव की मतगणना होगी। मतगणना में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो और पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना ही जिला प्रशासन की प्राथमिता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here