मैनपुरी कोविड अस्पताल में मरीजों की अनदेखी और इलाज में लापरवाही की शिकायतों के बीच सीएमओ ने कोविड अस्पताल के नोडल अधिकारी का प्रभार बदल दिया है। अब डॉ. आरके सिंह के स्थान पर अब डॉ. आर सिंह को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए जिला अस्पताल परिसर में खाली पड़े जिला महिला अस्पताल को कोविड लेवल टू अस्पताल के रूप में संचालित किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से यहां भर्ती मरीजों की मौत हो रही है। उपचार में लापरवाही की शिकायतें आ रही थीं। कोरोना संक्रमित मरीजों के कई वीडियो भी वायरल हो चुके हैं, इसमें वह इलाज में लापरवाही बरते जाने के आरोप लगा चुके हैं। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से भी शिकायत हो चुकी है। सोमवार को कोविड लेवल टू अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. आरके सिंह को कार्य मुक्त कर दिया गया। अब उनके स्थान पर दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. आर सिंह को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।