मैनपुरी थाना कुर्रा क्षेत्र के गांव नगला दूंदे में हुए नीलम हत्याकांड में 10 दिन बीतने के बाद भी अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मृतका के परिजनों ने पति सहित 12 लोगों के खिलाफ हत्या व आपराधिक साजिश रचने का मामला दर्ज कराया था। थाना कुर्रा क्षेत्र के गांव नगला दूंदे निवासी नीलम यादव की शादी करीब नौ वर्ष पूर्व अरुण कुमार के साथ हुई थी। 24 अप्रैल की रात को महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मायके पक्ष के पहुंचने से पहले ही ससुरालीजन वहां से भाग गए। मामले में मृतका के भाई रवी कुमार ने ससुरालीजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया था। पति अरुण कुमार, ससुर अजब सिंह, सास सिलोचा देवी, ननद लाडो, रिंकी, शिल्पी, बड़ी बुआ, फूफा बालस्टर सिंह निवासी बसंतपुर किशनी, छोटी बुआ कुसमा, फूफा अमर सिंह निवासी नगला अहिर किशनी, विजय सिंह निवासी अयोध्या कुंज अर्जुन नगर शाहगंज आगरा, प्रशांत मोहन निवासी सालासार बालाजी मंदिर के सामने शास्त्रीपुरम आगरा के खिलाफ हत्या, हत्या की साजिश सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया गया था। वारदात को 10 दिन से अधिक का समय बीत चुका है। लेकिन अभी तक कोई भी आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आ सका है। प्रभारी निरीक्षक रमाकर सिंह ने बताया कि पुलिस तलाश कर रही है। जल्द ही मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleमैनपुरी:कोविड लेवल टू में लापरवाही की शिकायत पर हटाए गए नोडल अधिकारी
Next articleमैनपुरी:कोरोना संक्रमण से सात मरीजों ने तोड़ा दम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here