मैनपुरी जिले में कोरोना से पिछले 24 घंटे में सात लोगों की मौत हो गई। इसमें एक होम आइसोलेट था, जबकि छह की मौत कोविड अस्पताल में हुई है। तीन को गंभीर हालत में रेफर किया गया है। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 173 पर पहुंच गई है। करहल के गांव दौलतपुर निवासी जय सिंह की 60 वर्षीय कोरोना संक्रमित पत्नी कमला देवी को हालत बिगड़ने पर दो दिन पहले, कुरावली के नगला कुंदन निवासी 25 वर्षीय अनिल यादव के तीन दिन पहले संक्रमित मिलने पर, फर्रुखाबाद के मोहल्ला जोगराज निवासी कोरोना संक्रमित 75 वर्षीय सुरेश चंद्र को दो दिन पूर्व हालत बिगड़ने पर, दन्नाहार क्षेत्र के गांव घिटौली निवासी अरविंद कुमार की 48 वर्षीय पत्नी माधुरी देवी को कोरोना संक्रमित होने, शहर के न्यू बस्ती वंशीगोहरा निवासी सुभाश चंद्र की 55 वर्षीय पत्नी धनदेवी और कोतवाली थाना क्षेत्र में बिछिया रोड निवासी राजेंद्र सिंह की 67 वर्षीय पत्नी मीना कुमारी को संक्रमित होने पर तीन दिन पहले कोविड लेवल टू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के दौरान सभी की रविवार और सोमवार की सुबह मौत हो गई। वहीं शहर के मोहल्ला मिश्राना निवासी 70 वर्षीय नंद किशोर कुछ दिन पूर्व कोरोना संक्रमित पाए गए थे, वे होम आइसोलेट थे। सोमवार को उनकी मौत हो गई।

Previous articleमैनपुरी:नीलम हत्याकांड में अभी तक नहीं पकड़ा गया कोई आरोपी
Next articleपैर में लगी गोली डॉक्टर ने सिर का एक्सरे लिखा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here