कोरबा कोरबा जिलान्तर्गत केराकछार पंचायत में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालक द्वारा ग्रामीणों को राशन नहीं दिए जाने की खबर सामने आई है ग्रामीणों से कहा गया है कि वह टीका लगवाने के बाद ही राशन लेने आएं.
*टीका लगवाने के बाद ही मिलेगा राशन
ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच सचिव ने ऐसा फरमान जारी किया है, जिसके कारण उन्हें राशन नही दिया जा रहा है जो टीका लगवाएं हैं उन्हें ही राशन दिया जा रहा है. सरपंच गुप्ता सिह की माने तो गांव में टीकाकरण को लेकर जागरूक करने पहल कार्डधारियों को जागरूक करने टीका लगाने को कहा जा रहा है. सभी को राशन दिया जा रहा है.
*कोरोना टीका लगवाना नहीं चाहते
वहीं खाद्य अधिकारी जे.के. सिंह ने कहा कि विभाग की तरफ से ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है. दुकानदार को सामान देने के लिए निर्देश दे दिया गया है. यहां हैरान करने वाली बात यह है कि इस गांव के अधिकांश ग्रामीण कोरोना टीका लगवाना नहीं चाहते हैं।

Previous articleहोम आईसोलेशन में रहकर जल्दी ठीक हो रहे है ग्रामीण
Next articleछह दिन बाद फिर कलेक्टर पहुंची पाली कोरोना संक्रमण को रोकने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here