नई दिल्ली। सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला और उनके परिवार को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने की मांग वाली अर्जी बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर की गई है। इससे पहले केंद्र सरकार ने पूनावाला को (वाई) श्रेणी की सुरक्षा दी थी। बीते बुधवार ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी किया था। पूनावाला को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा पूरे देश में लागू है। सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया भारत में कोरोना वैक्सीन की सप्लाई करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। फिलहाल देश में चल रहे टीकाकरण अभियान में से 90 पर्सेंट टीके सीरम की वैक्सीन की कोविशील्ड के ही लगे हैं। इसके अलावा भारत बायोटेक की ओर से भी कोवैक्सीन नाम की कोरोना वैक्सीन की सप्लाई की जा रही है। देश में वैक्सीनेशन के अभियान को आगे बढ़ाने में इन दोनों ही कंपनियों की अहम भूमिका है। बता दें कि जेड प्लस इसमें 36 सुरक्षाकर्मी लगे होते हैं जिसमें एनएसजी के भी 10 कमांडोज होते हैं। इस सुरक्षा व्यवस्था को दूसरी एसपीजी कैटेगरी भी कहा जाता है। ये कमांडोज अत्याधुनिक हथियारों से लैस होते हैं। उनके पास लेटेस्ट गैजेट्स और यंत्र होते हैं। सुरक्षा के पहले घेरे की जिम्मेदारी एनएसजी की होती है, इसके बाद दूसरे स्तर पर एसपीजी के अधिकारी होते हैं। साथ ही आईटीबीपी और सीआरपीएफ के जवान उनकी सुरक्षा में लगाए जाते हैं।

Previous articleकोरोना की दूसरी लहर ने बरपाया कहर भारत में टूट गए सारे रिकॉर्ड एक दिन में 4.12 लाख नए केस
Next articleकृति सेनन स्टारर ‘मिमि’ OTT पर ही होगी रिलीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here