नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली चाइनजी कंपनी रियलमी ने अपनी बजट सी- सीरीज का नया हैंडसेट रियलमी सी11 (2021) लॉन्च कर दिया है। वर्तमान में यह फोन रूस और फिलीपींस के बाजार में उपलब्ध कराया गया है। फोन पिछले साल लॉन्च हुए रियलमी सी11 का अपग्रेडेड वेरियंट है। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। रियलमी सी11 (2021) यूनीएसओसी प्रोसेसर के साथ आता है। कीमत की बात की जाए तो फिलीपींस में रियलमी सी11 (2021) के 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4990पीएचपी यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीबन 7,600 रुपये है। वहीं रूस में रियलमी सी11 (2021) की शुरुआती कीमत 7,415 आयूबी यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से 7,327 रुपये तय की गई है। रियलमी सी11 (2021) फिलहाल रूस में वेबसाइट और फिलीपींस में वेबसाइट पर मिल रहा है। रियलमी सी11 (2021) स्पेशिफिकेशन के मामले में रियलमी सी11 (2021) में 6.50 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर यूएनआईएसओसी एससी9863 प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस इसमें 2जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में वाई फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ वी 5.00, यूएसबी ओटीजी, माइक्रो यूएसबी, 3.5एमएम हेडफोन जैक और ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह लेक ब्ल्यू औरनग्रे में उपलब्ध है। कैमरा की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जिसके साथ में फ्लैश दी गई है। सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्रायड 11 पर काम करता है। बैटरी बैकअप के मामले में इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसे 10वॉट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।

Previous articleशीर्षासन कर रही है मंदिरा बेदी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो किया पोस्ट
Next articleरेडमी नोट 10 5जी सीरीज जल्द हो सकती है लॉन्च कीमत के लिहाज से दिए गए बढ़िया स्पेसिफिकेशन्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here