मुंबई। देश में कोविड-19 मामलों में उछाल देखने मिल रही है और सारा अली खान उन प्रमुख आवाज़ में से एक है जो अपने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस का उपयोग कोविड राहत प्रदान करने के लिए कर रही हैं। और अब, अभिनेत्री ने अपने समर्थन को और आगे बढ़ाते हुए ज़रूरतमंदों के लिए अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए सोनू सूद की चैरिटी फाउंडेशन में एक महत्वपूर्ण राशि दान की है। सारा को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देते हुए सूद ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया है,” सारा लगातार अपने सोशल मीडिया पर कोविड में राहत आवश्यकताओं और संसाधनों के लिए पोस्ट कर रही हैं। सच में, युवा अभिनेत्री इन कठिन वक़्त में समाज के प्रति अपना काम कर रही है और बहुतों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई हैं।

Previous articleआमिर खान की “लगान” ‘गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी’ के निर्देशक जेम्स गन की पसंदीदा ‘भारतीय’ फ़िल्म है!
Next articleरायगढ़ में सबसे ज्यादा 1086, जांजगीर चांपा 1021, रायपुर 718, कोरबा 712, बिलासपुर 605, छत्तीसगढ़ में आज मिले 12239 नए कोरोना मरीज, 223 की मौत…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here