नई दिल्ली। तोक्यो ओलंपिक जाने वाली भारत की राइफल निशानेबाज अंजुम मुद्गिल का कहना है, कि कोरोना संकट के बीच भारत की बजाय क्रोएशिया में खेलों की तैयारी करना सुरक्षित होगा। ओलंपिक जाने वाला भारत का 15 सदस्यीय दल 11 मई को जगरेब रवाना होगा, जहां से सीधे तोक्यो जाएगा। तोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू होने वाले है। क्रोएशिया में निशानेबाज 20 मई से छह जून तक यूरोपीय चैम्पियनशिप और 22 जून से तीन जुलाई तक विश्व कप में भाग लेने वाले है। मुद्गिल ने भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित वर्चुअल प्रेसवार्ता में कहा, भारत में अभ्यास करना सही नहीं है। मेरे पास 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस के लिए निजी अभ्यास रेंज नहीं है।मुझे दिल्ली या पुणे जाना होगा जो मौजूदा हालात में सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा, क्रोएशिया मौजूदा हालात में भारत से कहीं बेहतर है और टीम के साथ रहने से भी आत्मविश्वास आता है।घर से तीन महीने दूर रहने में कोई परेशानी नहीं है।
उन्होंने बताया कि भारतीय टीम क्रोएशिया पहुंचने के बाद 7 दिन पृथकवास में रहेगी। टीम 17 जुलाई को तोक्यो जाएगी। चंडीगढ की निशानेबाज ने कहा ,साइ ने हमारे लिये चार्टर्ड उड़ान का इंतजाम किया है और वहां बायो बबल भी बनाया है।मुद्गिल ने कहा कि लंबे कोरोना ब्रेक के बाद एक टीम के रूप में अभ्यास करने से निशानेबाजों का आत्मविश्वास बढेगा।मुद्गिल ने कोरोना के टीके के दोनों डोज ले लिये हैं और सभी से टीके लगवाने का अनुरोध किया।

Previous articleरेल पटरी पर मरने गए युवक को डायल-१०० ने बचाया
Next articleजोफ्रा आर्चर की बनाना स्विंग में फंसकर आऊट हुए बल्लेंबाज रिफर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here