नई ‎दिल्ली। दवा विनिर्माता सिप्ला ने कहा कि उनसे अमेरिकी कंपनी एली लिली एंड कंपनी के साथ देश में कोविड-19 के इलाज में उपयोगी दवा बार्सिक्टिनिब को बनाने और बेचने के लिए एक समझौता किया है। सिप्ला ने बताया कि उसने बार्सिक्टिनिब के लिए एली लिली के साथ एक रॉयल्टी-मुक्त, गैर-विशेष स्वैच्छिक लाइसेंसिंग समझौता किया है। बार्सिक्टिनिब को पहले ही स्वास्थ्य मंत्रालय के केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) से सीमित आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिल चुकी है।

Previous articleम्यूचुअल फंड इकाइयों ने अप्रैल में शेयरों में किए 5,526 करोड़ निवेश
Next articleशाकिब और मुस्ताफिजुर को मिल सकती है राहत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here