नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच ही पेट्रोल-डीजल की बढ़ती हुई कीमतों से भी लोग परेशान हैं। मंगलवार को तेल की कीमतों में और तेजी आई है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन पेट्रोल 24 पैसे से लेकर 28 पैसे तक महंगा हुआ है। वहीं इसी प्रकार डीजल की कीमतें भी 29 पैसे से लेकर 32 पैसे तक बढ़ी हैं। दिल्ली में पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 30 पैसे तक महंगा हुआ है। इससे पहले दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 26 पैसे और डीजल 33 पैसे बढ़ीं थीं। कुल मिलाकर 6 दिन में पेट्रोल 1.43 रुपये प्रति लीटर डीजल 1.63 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है।
दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो गई है। पेट्रोल के दाम 27 पैसे बढ़कर 91.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 30 पैसे बढ़कर 82.36 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। वहीं मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव आया है। पेट्रोल के भाव 26 पैसे बढ़कर 98.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 31 पैसे बढ़कर 89.48 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। इसके अलावा कोलकाता में भी आज पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है। पेट्रोल के दाम 26 पैसे बढ़कर 91.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 30 पैसे बढ़कर 85.20 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए। चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम में उछाल आया है। पेट्रोल के दाम 24 पैसे बढ़कर 93.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 29 पैसे बढ़कर 87.25 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। इसके अलावा इसी तरह बेंगलुरु में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव आया है। पेट्रोल के दाम 28 पैसे बढ़कर 94.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 32 पैसे बढ़कर 87.31 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।