लखनऊ देश दुनिया में अपने स्वाद और खुशबू के लिए मशहूर उत्तर प्रदेश के मलिहाबाद का दशहरी आम अगले हफ्ते से तैयार होने लगेगा मगर इस पूरी पट्टी में खरीदारों का टोटा पड़ा हुआ है। कच्चे दशहरी की तुड़ाई 20 मई से शुरू होगी और पाल में पकाने के बाद पहली जून से इसका बाजार सज जाएगा। जून के पहले हफ्ते में पाल और दूसरे हफ्ते से डाल का पका दशहरी आम खाने को मिलेगा। मगर इस बार भी कारोबारियों के पास बाहर के ऑर्डर काफी कम हैं। कारोबारियों को कम ऑर्डर परेशान कर रहे हैं। मलिहाबाद के आम उत्पादक कहते हैं कि अब की बार समय से पहले दशहरी के पेड़ों में बौर आई और जल्द ही खराब भी हो गई। इसके अलावा आम में कीड़े भी लगे। उनका कहना है कि इसके बाद भी आम की फसल इस बार पहले के मुकाबले महज 10-15 फीसदी कम हुई है। बाहरी राज्यों व विदेशों से मांग कम रहने के कारण कीमत इस बार भी पिछले साल जैसी ही रहेगी। इस साल फल पट्टी क्षेत्र काकोरी-मलिहाबाद में करीब एक चौथाई बाग बिके ही नहीं हैं, लेकिन 75 फीसदी बाग पिछले साल का सीजन खत्म होते ही बिक गए थे। फल पट्टी क्षेत्र में बड़े कारोबारी बागवानों से पूरा बाग अग्रिम खरीद लेते हैं। बड़े बागों को तो पहले ही खरीदार मिल गए थे मगर छोटे बागों के लिए खरीदार आम तौर पर अप्रैल के महीने में आते हैं। इस बार कोरोना की दूसरी लहर के कारण अप्रैल में खरीदार ही नहीं आए।