नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का कहर अब भी जारी है। एक-दो दिन की कमी के बाद आज एक बार फिर से देश में कोरोना वायरस के नए मामले 3.5 लाख के बेंचमार्क को पार कर गए हैं। भारत में एक बार फिर से 24 घंटे में कोरोना के मामले 3.62 लाख से अधिक आए हैं। कोविड से 4126 लोगों की मौतें भी हुई हैं। हालांकि, कल की तुलना में आज मौत का आंकड़ा थोड़ा कम है। मगर नए केस में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में आज कोरोना वायरस के 362,406 नए केस मिले, जबकि इसी दौरान 4,126 लोगों की मौत हुई। देश में फिलहाल 37,04,099 से अधिक एक्टिव केस हैं, वहीं 1,93,82,642 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। यहां ध्यान देने वाली बात है कि अभी भारत में जितने कोरोना केस और मौतें हो रही हैं, उसके सामने अमेरिका-ब्राजील जैसे देश काफी पीछे हैं। यानी भारत में अभी सबसे अधिक लोगों की मौतें हो रही हैं और नए केस भी मिल रहे हैं। देश में सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में आ रहे हैं। दुनिया भर में कोरोना सें मर रहे लोगों में हर तीसरी मौत भारत में हो रही है।

Previous articleकोरोना से मरती मां के लिए बेबस बेटे ने वीडियो कॉल पर गाया- तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई.., रो पड़े डॉक्टर
Next articleकोविड-19: नदियों के जरिए कोरोना वायरस फैलने की चिंता नहीं, सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here