तेलअवीव। इजरायल के वैज्ञानिकों ने डेविड नैशनल पार्क यरुशलम से तेल से जलने वाला एक प्राचीन कांसे का लैंप बरामद किया है। शोधकर्ताओं ने इस लैंप को ‘बेहद खास’ और संभवत: इजरायल में अपनी तरह की पहली खोज करार दिया है। अनुमान है कि कांसे का यह लैंप 1900 साल पुराना है।
शोधकर्ताओं ने कहा कि इस कलाकृति की आकृति हंसते हुए इंसानी चेहरे के जैसी है। पुरातत्‍वविदों ने कहा कि यह कुछ उसी तरह से है, जैसे रोमन थिएटर में इस्‍तेमाल किए जाने वाले मास्‍क होते थे। इसी वजह से यह बहुत खास है। हालांकि इस लैंप का केवल आधा हिस्‍सा ही अब बचा है। इस दीये के अंदर से पटसन से बनी बत्‍ती भी मिली है। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस दीये को किसी सपाट वस्‍तु या दीवार के साथ टांगा जाता था। उन्‍होंने कहा कि ऐसा लगता है कि इस दीये को धार्मिक संस्‍कारों के दौरान इस्‍तेमाल किया जाता था। वैज्ञानिकों का कहना है कि इमारतों में रहने वाले लोग इस तरह के लैंप का इस्‍तेमाल अच्‍छे भाग्‍य के लिए करते थे। इस दीये के मिलने के बाद इजरायल के पुरातत्‍व मंत्रालय ने हंगरी के एक पुरातत्‍वविद से संपर्क किया। हंगरी के पुरातत्‍वविद का कहना था कि तेल के दीये का यह हिस्‍सा उनके और उनकी टीम के द्वारा बुडापेस्‍ट में रोमन अवशेषों से ढूढ़े गए दीये का दूसरा हिस्‍सा हो सकता है। प्रारंभ‍िक जांच से पता चला है कि एक ही तरह के दो लैंप थे। इजरायली पुरातत्‍वविद अब इस दीये का 3डी मॉडल बनाकर उसे हंगरी भेजने पर विचार कर रहे हैं ताकि उसे दूसरे दीये से जोड़ा जा सके।

Previous articleजल्द लॉन्च होंगे सैमसंग के तीन स्मार्टफोन कीमत का अभी तक नहीं ‎किया खुलासा
Next articleमछली के मुंह में मिला पैरासाइट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here