नई दिल्ली। अपने लॉन्च से ठीक दो दिन पहले असुस झेनफोन 8 सीरीज की पूरी जानकारी लीक हो गई है, ‎जिसे देखकर ग्राहक अचंभित है। यह असुस झेनफोन सीरीज 12 मई को शाम लॉन्च होने वाली है। इसकी ऑफिशियल माइक्रोसाइट से हिंट मिलता है कि इसे बर्लिन, न्यूयॉर्क और ताइपे में लॉन्च किया जाएगा। भारत में यह रेंज कब लॉन्च होगी, इस पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीरीज में दो फोन असुस झेनफोन 8 और असुस झेनफोन 8 फलीप शामिल होंगे। लेकिन असुस झेनफोन 8 की फुल स्पेसिफिकेशन डिटेल लीक हो गई है। लॉन्चिंग से ठीक दो दिन पहले असुस झेनफोन 8 सीरीज की लगभग सारी डिटेल्स सामने आ गई है। सीरीज आधिकारिक तौर पर 12 मई को लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है लेकिन लीक में कई सारी डिटेल पहले ही सामने आ गई है। कहा जा रहा है कि इस सीरीज में दो फोन असुस झेनफोन 8 औरअसुस झेनफोन 8 फलीप शामिल होंगे। असुस झेनफोन 8 फलीप स्मार्टफोन असुस 6 झेड के सामन ही रियर फ्लिप कैमरे से लैस होगा जो कि घूम कर फ्रंट कैमरा का भी काम करेगा। वनीला असुस झेनफोन 8 में कोई घूमने वाला मैकेनिज्म शामिल नहीं होगा। कहा जा रहा है कि दोनों स्मार्टफोन क्वालकाम स्नैपड्रेगन 888 से लैस हो सकते हैं।असुस झेनफोन 8 सीरीज 12 मई को शाम 7 बजे सीईएसटी (10:30 पीएम आईएसटी) पर लॉन्च होने वाली है।

Previous articleएप्पल एयरटैग को ‎किया जा सकता है आसानी से हैक ताजा रिसर्च में हुआ खुलासा
Next articleम्यांमार में तख्तापलट के खिलाफ ‘बागी’ बनीं ब्यूटी क्वीन, उठाई असॉल्‍ट राइफल चाहे आप एक हथियार, कलम, कीबोर्ड रखें या लोकतंत्र समर्थक आंदोलन के लिए दान करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here