मुंबई। बालीवुड के चुलबुल पांडे उर्फ सलमान खान जल्द ही फिल्म ‘राधे – योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ में नजर आएंगे। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में सलमान खान एक बार फिर से पुलिस अफसर का किरदार निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म ईद के खास मौके पर रिलीज होने जा रही है। पुलिस अफसर के किरदार में सलमान खान का जो किरदार सबसे ज्यादा पसंद किया गया, वो था दबंग सीरीज में उनका चुलबुल पांडे का किरदार। सलमान का ये अंदाज इतना हिट हुआ कि फैंस उन्हें दबंग खान कहकर ही पुकारने लगे। हालांकि सलमान खान को लगता है कि यदि वह चुलबुल पांडे की तरह अपने घर में रहने लगें तो उनके मां-बाप उन्हें बहुत मारेंगे। फिल्म राधे के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में सलमान खान ने कहा, ‘मुझे अब भी लगता है कि जब मैं कोई फिल्म देखता हूं तो मैं उस शख्स की तरह बनना चाहता हूं। मैं बहुत इंप्रेस हो जाता हूं फिल्म में होने वाले उन चीजों से जो उस शख्स द्वारा की जाती हैं।’ सलमान ने कहा, ‘मैं उससे बहुत प्रभावित हो जाता हूं तो मैं उसे घर ले जाना चाहता हूं। मेरी खुद की फिल्मों में भी एक्शन के अलावा जो चीजें होती हैं। उदाहरण के लिए, दबंग एक किरदार है। मैं उस किरदार को अपने घर नहीं ले जा सकता। राधे एक किरदार है, उसे मैं अपने घर नहीं ले जा सकता।’ सलमान खान ने कहा, ‘मैं अपने घर वालों के सामने चुलबुल पांडे की तरह नहीं घूम सकता हूं। मेरे पापा मुझे मारेंगे, मेरी मां मुझे थप्पड़ मारेगी और मेरे भाई बहनों को मुझ पर शर्मिंदगी महसूस होगी। तो घर पर मैं एक भाई और एक बेटे के तौर पर होता हूं।’ बता दें इससे पहले सलमान खान ने गर्व, वॉन्टेड और दबंग जैसी तमाम फिल्मों में पुलिस अफसर की भूमिका निभाई है। उनके फैंस ने इस रुप में उन्हें बेहद पसंद भी ‎किया है।

Previous articleगैसों का उत्सर्जन ‎सिकोड रहा समतापमंडल को बदलाव का असर जलवायु के साथ सैटेलाइट के कामकाज पर भी
Next articleआयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका का होगा मुकाबला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here