मुंबई। नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह को शोबिज के क्यूट कपल्स में से एक माना जाता है। शादी के बाद से ही दोनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं। अब नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों लड़ते-झगड़ते दिख रहे हैं। रोहनप्रीत, नेहा के बाल खींचने की भी कोशिश करते हैं। दरअसल यह वीडियो उनके आने वाले म्यूजिक वीडियो के प्रमोशन का हिस्सा है। नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह जल्द ही ‘खढ़ तैनू मैं दस्सा’ गाने में नजर आएंगे।वीडियो को नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में रोहनप्रीत सिंह, नेहा कक्कड़ को सिर मारते और फिर बाल खींचते दिख रहे हैं। वीडियो पर फैन्स से लेकर सिलेब्रिटीज के जमकर रिऐक्शन्स आ रहे हैं।

Previous articleखेसारी का गाना ‘प्यार परसो के कईल ना रहे’ रिलीज कुछ ही घंटों में मिले फैंस के लाखों व्यूज
Next articleराय लक्ष्मी बोल्ड अंदाज ने ढहाया कहर, फैंस कर रहे तारीफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here