नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल क्षेत्र की कंपनी ह्यूंदै अपनी बहुप्रतीक्षित अल्काझार 7 सीटर एसयूवी मई के अंत या जून की शुरुआत में यह कार लॉन्च कर देगी। इस कार के फीचर्स और लुक के बारे में काफी जानकारी सामने आ चुकी है। आपको बता दें ह्यूंदै भारत की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी है। इस कार को अगर आप खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। भले ही कार के लॉन्च में देरी हुई है पर डीलरशिप्स ने इस कार के लिए अनऑफिशल बुकिंग शुरू कर दी है। भारत में इस कार की टक्कर एमजी हेक्टर प्लस, महिंद्रा एक्सयूवी500 और टाटा सफारी जैसी कारों से होगी। यह कार 6 और 7 सीटर ऑप्शन के साथ आने वाली है। कार में ड्यूल टोन कैप्टन सीट्स भी दी जाएगी। ह्यूंदै अल्काझार कंपनी की पॉप्युलर कार ह्यूंदै क्रेटा पर आधारित होगी। इसका स्टाइल पूरी तरह से क्रेटा जैसा ही है। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक, वेंटिलेटेड सीट्स, फ्लैट बटन स्टीयरिंग व्हील, 360-डिग्री कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ मिलेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिण कोरिया की दिग्गज कार निर्माता अपनी नई ह्यूंदै अल्काझार को तीन इंजन के साथ भारत में लॉन्च कर सकती है, जहां इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 115पीएस की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। वहीं, इसका 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन 138बीएचपी और 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 115पीएस की मैक्सिमम पावर पैदा करेगा। इसके सभी वेरिएंट्स में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिल सकता है। मालूम हो ‎कि इससे पहले कंपनी अप्रैल 2021 में यह कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही थी। इस कार का बायर्स को बेसब्री से इंतजार है।

Previous articleआईपीएल स्‍थगित होने के बाद नए पेशे में हाथ आजमाने को तैयार दिनेश कार्तिक, अधिकारिक पार्टनर स्‍काइ स्‍पोर्ट्स ने द हंड्रेड के लिए कमेंट्री टीम का किया ऐलान
Next articleयामाहा कारखाने में 16 दिनों तक नहीं होगा प्रोडक्शन,त‎मिलनाडु और उत्तरप्रदेश की प्रोडक्शन यू‎निट अस्थाई रुप से बंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here