नई दिल्ली। टोक्यो पैरालंपिक खेलों के लिए भारतीय टीम का चयन अगले माह होगा। 24 अगस्त से पांच सितंबर तक होने वाले इन पैरालंपिक खेलों के लिए भारतीय पैरा एथलेटिक्स टीम का चयन 15 और 16 जून को यहां होने वाले दो दिवसीय ट्रायल के दौरान होगा। इन ट्रायल्स का आयोजन सरकार के सुरक्षा दिशानिर्देशों और कोविड-19 की मानक संचालन प्रक्रिया के तहत ही होगा। भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) ने अपने एक बयान में कहा कि ट्रायल्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को करीब 72 घंटे पहले की कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट साथ में लानी होगी। वहीं अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (आईपीसी) कार्डधारक खिलाड़ी और टोक्यो ओलंपिक खेलों का न्यूनतम क्वालीफिकेशन मानदंड हासिल करने वाले खिलाड़ी ही ट्रायल्स में भाग ले सकेंग। टोक्यो पैरालंपिक खेल होंगे।

Previous articleअभिनव कोहली ने श्‍वेता तिवारी पर निकाला गुस्‍सा, सीसीटीवी फुटेज किया शेयर
Next articleहेडन ने भारत की आलोचना करने वालों को फटकारा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here