नई दिल्ली। वनप्लस के पॉपुलर लेटेस्ट स्मार्टफोन वनप्लस 9 प्रो 5जी को अमेज़न से सस्ते में घर लाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक वनप्लस 9 प्रो 5जी को 4,000 रुपये की छूट पर घर ला सकते हैं। इस फोन की शुरुआती कीमत 64,999 रुपये है, लेकिन अगर ग्राहक फोन खरीदारी करने के लिए एसबीआई क्रेडिट कार्ड और ईएमआई का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 4 हज़ार रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा। वनप्लस 9 प्रो के 8जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज की कीमत 64,999 रुपये व 12जीबी+रैम 256जीबी स्टोरेज की कीमत 69,999 रुपये है। ये एक 5जी फोन है, और जानकारी के लिए बता दें कि ये दुनिया का पहला ऐसा मोबाइल है, जिसे हैसेलब्लैड के साथ बनाया गया है। वनप्लस 9 प्रो में 6.7 इंच की क्यूएचडी+ अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 1440×3216 पिक्सल का है। फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड आक्सीजन ओएस 11 पर काम करता है। ये फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है। ये फोन कार्बन ब्लैक और लेक ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।
बता दें कि डिस्प्ले को एलटीपीओ टेक्नोलॉजी के साथ पेयर किया गया है जो स्मार्ट 120 एचझेड फीचर को ऐनेबल करती है। कैमरे के तौर पर वनप्लस 9 प्रो के रियर पैनल में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 789 प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 है, साथ में 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स766 सेकेंडरी कैमरा सेंसर है जो अल्ट्रा-वाइड फ्रीफॉर्म लेंस के साथ आता है। पावर के लिए वनप्लस 9 प्रो में 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि 65 टी वार्प चार्ज और वार्प चार्ज 50डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई 6, 5जी, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.2, जीपीएस, ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।फोन में 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम कैमरा सेंसर भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।