नई दिल्ली। दिल्ली सरकार कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले लोगों के आश्रितों को 2500 रुपये पेंशन और बच्चों को मुफ्त शिक्षा देगी। इसके अलावा हर परिवार को 50 हजार रुपये मुआवजा दिया जाएगा। गरीबों को इस महीने दस किलो राशन मुफ्त भी मिलेगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को इसका ऐलान किया। सीएम केजरीवाल ने कहा कि महामारी की चपेट में आने से बहुत से लोगों की मौत हो गई। बहुत से घर में कमाने वाले जान गंवा बैठे। कई बच्चे ऐसे भी हैं जिनके मां-बाप महामारी की चपेट में आ गए। कई बुजुर्ग हैं जिनके कमाने वाले बच्चे चले गए। दिल्ली सरकार इनकी मदद करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस परिवार में कमाने वाले की मौत हुई है उस परिवार को भी 2500 रुपये की पेंशन हर माह मिलेगी। पत्नी की मौत हुई है तो पति को मिलेगी। पति की मौत हुई तो पत्नी की मिलेगी। अगर किसी की शादी नहीं हुई है तो उसपर आश्रित बुजुर्ग माता-पिता को मिलेगी। केजरीवाल ने बताया कि यह कहां मिलेगी और कैसे कुछ दिनों में सरकार सार्वजनिक करेगी ताकि लोगों को इसका फायदा मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि इन फैसलों से लोगों को विपदा में राहत मिलेगी। दिल्ली में 72 लाख से ज्यादा लोगों के पास राशन कार्ड है। उन्हें चार किलो गेंहू और एक किलो चावल मिलता है, उन्हें इस माह दस किलोग्राम अनाज दिया जाएगा। जिनके पास राशन कार्ड नहीं, वे भी खुद को गरीब बताएंगे तो उन्हें भी इसका लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राशन लेने के लिए किसी भी तरह का आय प्रमाण पत्र नहीं दिखाना होगा। सरकार की ओर से ऑनलाइन लिंक जल्द जारी किया जाएगा। उस पर जो भी आवेदन कर अनाज की मांग करेगा उसे यह राशन मुहैया कराया जाएगा।














