वाशिंगटन। भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने प्रतिनिधि सभा में एक विधेयक प्रस्तुत किया जिसके तहत भारत और अर्जेंटीना जैसे कोरोना प्रभावित देशों को अमेरिकी मदद का दायरा बढ़ाया जाएगा। यह एक विस्तृत कोरोना वायरस बचाव कार्यक्रम है जो सुनिश्चित करेगा कि अमेरिकावासी घरेलू स्तर पर कोविड-19 की एक और लहर का सामना न करें। नोविड कानून के तहत, अमेरिका कोविड-19 वैश्विक महामारी के लिए अपनी वैश्विक रणनीति की निगरानी एवं समन्वय के लिए विदेश मंत्रालय के माध्यम से 19 अरब डॉलर का वैश्विक महामारी तैयारी एवं प्रतिक्रिया कार्यक्रम (पैनपीआरईपी) स्थापित करेगा।
पैनपीआरईपी अंतरराष्ट्रीय साझेदारों और मेजबान देशों के साथ काम करके पर्याप्त टीके खरीदेगा ताकि 92 कम एवं मध्यम आय वर्ग वाले देशों की 60 प्रतिशत आबादी को कोवैक्स कार्यक्रम के जरिए कोविड-19 के टीके लगाए जा सकें और वायरस के नए खतरनाक प्रकारों का उभार कम किया जा सके। टीकों के प्रभावी प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम में उनका कार्यात्मक वितरण सुनिश्चित किया जाना भी शामिल होगा। टीकों की उत्पादन क्षमता तेजी से बढ़ाने के लिए पैनपीआरईपी टीका निर्माताओं के साथ भी काम करेगा ताकि कोवैक्स राष्ट्रों में सामुदायिक प्रतिरक्षा हासिल करने के लिए पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित हो सके और दूसरी पीढ़ी के टीकों का भी उत्पादन किया जा सके जो अमेरिका और विदेशों में वायरस के नये प्रकारों से निपटने के लिए आवश्यक होगा।

Previous articleमेरे नाम पर रेमडेसिविर बोलना ज्यादा आसान है: रेमो डिसूजा
Next article21 मई 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here