नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर की कमी को देखते हुए तीसरी लहर की तैयारियों में दिल्ली पुलिस भी जुट गई है। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने युवा स्कीम के तहत जिन युवाओं को नौकरियों के लिए अलग-अलग कौशल की प्रशिक्षण मुहैया कराती है, उन्हें अब फ्रंट लाइन कोविड हेल्थ वर्कर की प्रशिक्षण दिलाएगी। इसकी शुरूआत उत्तरी जिला पुलिस की तरफ से की जा रही है। इसके तहत एक निजी पैथोलॉजिकल लैब की मदद से अशोक विहार में 55 युवाओं को दस दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ट्रेनिंग लेने के बाद ये युवा किसी भी इंमरजेंसी के हालात में अपनी सेवाएं देकर मरीजों अपना सहयोग देंगे। डीसीपी अंटो अल्फोंस ने बताया कि दिल्ली पुलिस युवा कार्यक्रम के तहत बेरोजगार नौजवानों को प्रशिक्षण दिलाती है। जिससे वे अपना छोटा-मोटा काम या नौकरी शुरू करते हैं। कोविड के हालात में देखते हुए दिल्ली पुलिस ने इन नौजवानों की दोबारा से प्रशिक्षण दिलाकर कोविड फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर के रूप में तैयार करने का निर्णय लिया है। ताकि ये स्वास्थ्य सेवाओं में अपना योगदान दे सकें। इसी कड़ी में अशोक विहार के एक निजी पैथोलॉजिकल लैब की मदद से इन सभी युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसमें फ्रंट लाइन कोविड हेल्थ वर्कर, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन, प्रोग्राम फॉर कोविड प्रोटोकोल, एंबुलेंस ड्राइवर, डोमेस्टिक कोविड हेल्थ वर्कर, होम केयर असिस्टेंट और सीपीआर

Previous articleबाइक बोट घोटाले में गिरफ्तार दो आरोपियों की 110 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच
Next articleकोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा डॉक्टरों की मौत दिल्ली में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here