नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा डॉक्टरों की मौत दिल्ली में हुई है। दिल्ली में 100 डॉक्टर कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि देशभर में कुल 420 डॉक्टरों की मौत हुई है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से यह जानकारी साझा की गई है। इंडियन मेडिकल एसोसिशन के अनुसार दिल्ली के बाद बिहार में 96 डॉक्टरों का कोरोना के चलते निधन हो गया। उत्तर प्रदेश में 41, गुजरात में 31, आंध्र प्रदेश में 26 डॉक्टरों की मौत के मामले सामने आ चुके हैं। जब कोरोना की पहली लहर आई थी, उस समय दिल्ली में 23 डॉक्टरों की मौत हुई थी। यानि कोरोना के चलते अब तक दिल्ली में 123 डॉक्टर अपनी जान गंवा चुके हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने डॉक्टरों की सुरक्षा के संबंध में उचित कदम उठाने, स्वास्थ्यकर्मियों को निशुल्क उपचार उपलब्ध कराने की मांग की है। इसके अलावा निजी और सार्वजनिक क्षेत्र में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी जिनका कोरोना के चलते निधन हो गया है, उनके परिवारों को मुआवजा देने की भी मांग की गई है।

Previous articleकोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने भी शुरू की तैयारी
Next articleनौतपा में तीखे होंगे गर्मी के तेवर यास तूफान का प्रदेश में नहीं होगा ज्यादा असर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here