नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने कहा है कि आगामी इंग्लैंड दौरे पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के विकल्प पर युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को शामिल किया जाना चाहिये। बालाजी ने इसका कारण बताते हुए कहा कि सिराज भी बुमराह की जैसी ही गेंदबाजी करते हैं।
बालाजी ने कहा कि बुमराह की प्रतिभा देखकर आपको उसके समान एक अन्य गेंदबाज चाहिए होगा। वह असाधारण प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं। मैच विजेता है इसलिए उसका विकल्प तलाशन आसान नहीं रहेगा पर अगर प्रतिभा की बात करें तो सिराज भी अच्छे हैं। दोनों के हाथ का रिलीज प्वाइंट बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए काफी सही होता है। वह हमेशा एक जैसी लगने वाली विकेट लेते हैं एलबीडब्ल्यू, बोल्ड या कैच आऊट।
बालाजी ने कहा कि अगर ऐसे में अगर बुमराह टीम में नहीं है, तो कौन उनकी जगह लेगा। इसके लिए वही गेंदबाज चाहिए होगा जो बिल्कुल वैसी ही गेंदबाजी करे और इस मामले में सिराज फिट बैठते हैं। ऑस्ट्रेलिया में भारत की टेस्ट सीरीज इसका एक सबूत है। बुमराह और शमी के बिना भारतीय गेंदबाज 20 विकेट लेने में सफल रहे हैं।

Previous articleहॉकी इंडिया ने नये पैनल में 126 नए अंपायर शामिल किये
Next articleयूएई में पाक के साथ सीमित ओवरों की सीरीज खेलना चाहता है अफगानिस्‍तान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here