अहमदाबाद| मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सावरकुंडला, गढड़ा, कठलाल, महुधा, बायड, पाटड़ी, सोजित्रा, सिद्धपुर और वल्लभ विद्यानगर समेत राज्य की नौ नगरपालिकाओं में अत्याधुनिक तकनीक आधारित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की स्थापना करने की सैद्धांतिक मंजूरी दी है। स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत राज्य की इन नौ नगरपालिकाओं में अपशिष्ट जल शोधन संयंत्रों की स्थापना करने का अभिनव निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने नगरपालिकाओं की लंबे अरसे की मांग पर इस सैद्धांतिक स्वीकृति के जरिए संवेदनशील प्रतिक्रिया दी है। राज्य के शहरों और नगरों को समयानुकूल सर्वसुविधा युक्त बनाने के लिए राज्य सरकार ने योजनाबद्ध प्रयास शुरू किए हैं। जिसके अंतर्गत सभी नगरों को एसटीपी और डब्ल्यूटीपी (जल शोधन संयंत्र) युक्त बनाने तथा रियूज ऑफ ट्रीटेड वाटर यानी इस्तेमाल किए हुए गंदे पानी का उपयोग खेतीबाड़ी, बाग-बगीचे और तालाबों को भरने जैसे कार्यों में करने की दिशा में मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत राज्य के सभी शहरों में पेयजल तथा भूमिगत सीवर की सुविधा मुहैया कराने के कार्य शुरू किए गए हैं। जिसके तहत भूमिगत सीवर योजना के कुल 183 कार्य 156 नगरपालिकाओं के लिए मंजूर किए गए हैं, जिसमें से 144 नगरपालिकाओं में ऐसे कार्य पूरे हो चुके हैं। इन नौ नगरपालिकाओं में मुख्यमंत्री द्वारा मंजूर किए गए एसटीपी के कार्य पूर्ण होने से इन नगरों की लाखों की शहरी आबादी को लाभ मिलेगा और शहरी जीवन की सुख-सुविधा में बढ़ोतरी होगी। यही नहीं, सावरकुंडला, गढड़ा, कठलाल, महुधा, बायड, पाटड़ी, सोजित्रा, सिद्धपुर और वल्लभ विद्यानगर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना के चलते राज्य की सभी 156 नगरपालिकाओं में एसटीपी कार्यरत करने का राज्य सरकार का लक्ष्य भी जल्द ही पूरा होगा।

Previous articleदो दिन में सब्जी मंडी नहीं खोली, तो ट्रैक्टरों में सब्जी लेकर शहर में बेचने निकलेंगे सैकड़ों किसान –  किसान मजदूर महासंघ ने इन्दौर कलेक्टर मनीष सिंह को दी चेतावनी 
Next articleकोरोना संक्रमण से बचने अभी भी सावधानी जरूरी : सीएम बघेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here