नई दिल्ली। आईपीएल का 14वां सीजन एक बार फिर से 19 या 20 सितंबर से शुरू हो सकता है। हालांकि इसको लेकर अब तक आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि 29 मई को बीसीसीआई की होने वाली अहम बैठक में इसको लेकर फैसला किया जा सकता है।
सूत्र ने दावा किया है कि आईपीएल के बचे हुए 31 मैचों का आयोजन यूएई में होगा। इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि बीसीसीआई फिलहाल अलग-अलग देशों के क्रिकेट बोर्ड और आईपीएल की फ्रेंचाइजी से भी बात कर रहा है। यह भी किया जा रहा है कि आईपीएल का फाइनल मुकाबला 10 अक्टूबर को खेला जा सकता है। बचे हुए 31 मैच 21 दिनों के अंदर खेला जाएगा। 10 दिन डबल हेडेड मैच होंगे, 7 दिन सिंगल मैच होगा और चार प्लेऑफ मैच होंगे।

Previous articleगोवा सरकार ने तेजपाल को यौन उत्पीड़न के मामले में बरी किये जाने को चुनौती दी
Next articleआज 89 व्यक्ति रिकवर हुए, जिले में 25 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here