लंबे समय से यह चर्चा है कि इमरान हाशमी सलमान खान स्टारर ‘टाइगर 3’ में विलेन की भूमिका निभाएंगे। अब इस किरदार को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो इमरान फिल्म में पाकिस्तानी एजेंट के रोल में दिखेंगे, जो सलमान के किरदार टाइगर के खिलाफ खड़ा होगा। बताया जा रहा है कि यह रोल उनके द्वारा अब तक निभाई कई सभी निगेटिव भूमिकाओं से बिल्कुल अलग होगा। मनीष शर्मा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं। फिल्म का बजट करीब 350 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगने से पहले इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी थी। जून मध्य में यह फिर से फ्लोर पर आएगी। फिल्म में कटरीना कैफ की भी अहम भूमिका है।

अलाउद्दीन खिलजी के बाद रावण बन सकते हैं रणवीर सिंह
‘पद्मावत’ में अलादुद्दीन खिलजी का किरदार निभा चुके रणवीर सिंह को एक बार फिर एतिहासिक विलेन का रोल ऑफर हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग फिल्म ‘सीता’ के डायरेक्टर अलौकिक कौशिक ने उन्हें रावण के किरदार के लिए अप्रोच किया है। कहा जा रहा है कि रणवीर को कहानी पसंद आई है। लेकिन उन्होंने अभी तक इसके लिए हामी नहीं भरी है। ‘बाहुबली’ फेम राइटर केवी विजयेन्द्र प्रसाद की लिखी इस फिल्म के लीड रोल के लिए आलिया भट्ट और करीना कपूर के नामों पर चर्चा चल रही है। हालांकि, अभी तक मेकर्स ने किसी के भी नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

मां बनने जा रहीं गीता बसरा की सलाह- गर्भवती महिलाएं न लगवाएं टीका
क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी और एक्ट्रेस गीता बसरा दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। हाल ही में एक बातचीत में उन्होंने कोविड टीके को लेकर गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को खास सलाह दी। उनका कहना है कि वैक्सीन वायरस को दूर रखने में मदद करती है। लेकिन गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को चिकित्सा संगठनों और सरकार के दिशा-निर्देश पर चलना चाहिए। उन्हें फिलहाल कोविड का टीका नहीं लगवाना चाहिए। उनके मुताबिक, उन्हें भी डॉक्टर्स ने यही सलाह दी है। वे इसे लेकर सरकार के स्पष्ट दिशा-निर्देशों का इंतजार कर रही हैं। गीता बसरा ने 2015 में क्रिकेटर हरभजन सिंह से शादी की थी और 2016 में उनकी बेटी हिनाया का जन्म हुआ था।

तीसरी बार इम्तियाज अली के साथ काम करेंगे रणबीर कपूर
अभिनेता रणबीर कपूर और डायरेक्टर इम्तियाज अली तीसरी बार साथ काम करने जा रहे हैं। दोनों ने ‘रॉकस्टार’ और ‘तमाशा’ में साथ काम किया है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो इम्तियाज ने रणबीर को दो फिल्मों के लिए अप्रोच किया है, जिनमें से एक के लिए उन्होंने मौखिक रूप से हामी भर दी है। रणबीर को ऑफर की गईं दो फिल्मों में से एक विवादित संगीतकार अमर सिंह चमकीला की बायोपिक है, जबकि दूसरी सुसाइड के मुद्दे पर बेस्ड सोशल ड्रामा। रणबीर ने इनमें से कौनसी फिल्म साइन की है? यह खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। जबकि कहा यहां तक जा रहा है कि फिल्म का प्री-प्रोडक्शन काम शुरू हो चुका है।

Previous articleभारत में जल्द लांच हो सकती है ये इलेक्ट्रिक कारें -375 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज देगी कारें
Next articleअगले सप्ताह में लॉन्च होगा बेटलग्राउंडस मोबाइल इंडिया, पबजी मोबाइल इंडिया के विकल्प के रूप में हो रहा पेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here