मुंबई। बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह के पास पहले से ही एक लाल रंग की लांबोरघीनी उरुस है जिसे उन्होंने साल 2019 में खरीदा था और अब हाल ही में लॉन्च हुई लांबोरघीनी उरुस पर्ल कैप्सुल को भी उन्होंने खरीद लिया है जिसकी कीमत 3.43 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। उरुस पर्ल कैप्सुल की बॉडी पर अरेंसीयो बोरेयलीस (ऑरेंज) शेड दिया गया है जो कंपनी की पहचान है। इस शेड के साथ नया मॉडल और भी ज्यादा आकर्षक नजर आ रहा है।
एक्सटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 22-इंच के नाथ व्हील्स दिए गए हैं। अगर बात करें बेसिक बेसिक लांबोरघीनी उरुस मॉडल की तो इसमें 21-इंच के व्हील्स दिए जाते हैं। इस दमदार एसयूवी में डुअल टोन इंटीरियर दिया जाता है साथ ही साथ इसमें ब्लैक रूफ भी ऑफर की जा रही है जो एसयूवी की स्टाइल में एक अलग ही एलिमेंट ऐड करती है। इसके साथ ही एसयूवी के लोअर बंपर, रॉकर कवर्स, रियर डिफ्यूजर और स्पॉइलर लिप के साथ टेल गेट रिम्स पर शाइनी ब्लैक ग्लॉस थीम दी गई है। इसके साथ ही एसयूवी में मैचिंग बॉडी कलर एक्सेंट दिए जाते हैं। इंजन और पावर की बात करें तो उरुस पर्ल कैप्सुल में वी8 ट्विन टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जाता है जो 650 एचपी की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम है। ये इंजन 0-100 केएमपीएच की रफ़्तार महज 3.6 सेकेण्ड में पकड़ लेता है।
अगर बात करें इस कार में दिए जाने वाले बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें ग्राहकों को ऑप्शनल पार्किंग असिस्टेंस पैकेज और स्टेट ऑफ़ दि आर्ट इंटेलिजेंट पार्किंग असिस्ट मिलता है। बता दें ‎कि रणवीर सिंह के कार कलेक्शन में वैसे तो कई सारी कारें हैं लेकिन बात अगर लेटेस्ट कार की करें तो एक्टर ने अब लांबोरघीनी उरुस पर्ल कैप्सुल एडिशन खरीदा है जो डुअल टोन एक्सटीरियर, ऑरेंज बेस कलर और ब्लैक रूफ के साथ मार्केट में उतारा गया है जिससे ये धाकड़ एसयूवी और भी ज्यादा दमदार नजर आ रही है।

Previous articleकोरोना के इलाज में कारगर हो सकती है अर्थराइटिस की दवा कोल्चीसीन, ट्रायल को मंजूरी
Next articleदीपिका को डाकू का किरदार देना चाहते हैं संजय – रोल को लेकर कर चुके हैं कई मीटिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here