नई दिल्ली। साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपना नया टैबलेट सैमसंग गैलेक्सी टेब एस7 एफई 5जी लॉन्च कर दिया है। इस टैबलेट शानदार लुक और प्रीमियम फीचर्स से लैस है। सैमसंग गैलेक्सी एस सीरीज के इस टैबलेट को 12.5 इंच डिस्प्ले, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली धांसू बैटरी, पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 750जी एसओसी प्रोसेसर और 60 हार्ट्ज डिस्प्ले रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया गया है। इस टैबलेट को एसपेन सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।
सैमसंग के इस 5जी टैबलेट को सैमसंग गैलेक्सी टैब एस7 और सैमसंग गैलेक्सी टेब एस7+ के बाद लॉन्च किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी एस 7 सीरीज के टैबलेट की भारत समेत दुनियाभर में बंपर बिक्री होती है। सैमसंग गैलेक्सी टेब एस7 एफई 5जी को फिलहाल यूरोप के जर्मनी में लॉन्च किया गया है और जल्द ही इसे भारत समेत अन्य देशों में लॉन्च कर दिया जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी टैब एस7 एफई 5जी की यूरोप में कीमत 649 यूरो यानी करीब 58,000 रुपये रखी गई है। यह इस टैबलेट के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। मिस्टिक ब्लैक और मिस्टिक सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च सैमसंग के इस नए टैबलेट को प्रफेशनल्स के साथ ही स्टूडेंट्स के लिए भी लॉन्च किया गया है। चूंकि इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है, इसलिए ज्यादातर प्रफेशनल्स ही सैमसंग के इस नए टैब को खरीदने में दिलचस्पी दिखाएंगे। सैमसंग गैलेक्सी टैब एस7 एफई की एप्पल, हुवावे समेत अन्य कंपनियों के प्रीमियम टैबलेट से टक्कर होगी। सैमसंग गैलक्सी टैब एस7 एफई 5जी की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस टैबलेट में 12.4 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 60 एचझेड और स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1600×2560 पिक्सल है। एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस इस टैबलेट में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 750जी एसओसी प्रोसेसर लगा है।
इस फोन में 4 जीबी रैम के साथ ही 64 जीबी स्टोरेज है, जिससे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।वहीं कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ ही 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी टैब एस7 एफई 5जी तो कंपनी ने फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी के साथ पेश किया है। इस टैबलेट में 10,090 एमएएच की बैटरी है, जो कि 45वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सैमसंग का दावा है कि इस टैबलेट की सिंगल चार्ज पर 12 घंटे से ज्यादा समय के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।