नई दिल्ली। 256जीबी स्टोरेज वाले मोटोरोला एग एस पायोनियर एडीशन लांच कर दिया है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम दी गई है।यह हैंडसेट ऑरिजिनल मोटोरोला एज एस स्मार्टफोन का नया कलर वेरियंट है। मोटोरोला एजएस पायनियर एडिशन की कीमत दूसरे कलर वेरियंट से कम रखी गई है।
मोटोरोला एज एस पायनियर एडिशन की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 22,600 रुपये) है। यह फोन 8 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। बात करें 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाले ऐमरेल्ड लाइट और मिस्ट कलर वेरियंट की तो इनकी कीमत 1,999 चीनी युआन से शुरू होती है। नया वेरियंट ऑफिशल वेबसाइट और जेडी.कॉम पर खरीदाने के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा इसे चीन में ऑफलाइन लेनोवो स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।मोटोरोला एज एस पायनियर एडिशन में 6.7 इंच फुल एचडी+ (1080×2520 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। मोटोरोला एज एस पायनियर एडिशन में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं।
स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच बैटरी मौजूद है जो 20 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन आईपी52 स्प्लैश-रेजिस्टेंट है। हैंडसेट में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।मोटोरोला एज एस पायनियर एडिशन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और एक टाइम-ऑफ-लाइट सेंसर दिया गया है। फोन में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल सेंसर दिए गए हैं।